#Politics

राणा सोढ़ी ने स्पेशल गिरदावरी करवा 50 हजार प्रति एकड़ किसानों को देने की मांग उठाई

Share this News

राणा सोढ़ी ने स्पेशल गिरदावरी करवा 50 हजार प्रति एकड़ किसानों को देने की मांग उठाई

फिरोजपुर, 20-4-2025: पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय सीनियर कार्यकारिणी सदस्य राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने पंजाब सरकार से मांग की है कि जिन किसानों के खेतों में फसल और न को अचानक आग लगी है उन्हें सरकार₹50000 प्रति एकड़ का मुआवजा दे।

सोढ़ी ने कहा कि पंजाब सरकार को तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाने के आदेश देने चाहिए ताकि किसानों को उनकी मेहनत का पैसा मिल सके। उन्होंने कहा कि गुरु हर सहाय के गांव कोहर सिंह वाला, मिश्री वाला, दिलाराम सहित अन्य गांवों में अचानक आग लगने से सैंकड़ों एकड़ फसल जलकर राख हो गई है।
उन्होंने कहा कि पंजाब का किसान अपनी फसल को बच्चों की तरह पालकर बड़ा करता है लेकिन जब फसल काटने का समय आता है तो कई बार प्राकृतिक आपदाएं उनकी फसलों को नष्ट कर देती है।

सोढ़ी ने कहा कि जल्द भाजपा द्वारा एक ज्ञापन डीसी को भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वह खुद भी एक किसान है और किसानों पर आई विपदा को अच्छे से जानते है।
राणा सोढ़ी ने कहा कि सरकार को बिना किसी देरी किए किसानों की मदद में हाथ आगे बढ़ाने चाहिए।


Share this News

BSF recovers 3 drones, heroin from Punjab

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *