#Politics

विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन में मातृ शक्ति पर कार्यक्रम का आयोजन

Share this News

विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन में मातृ शक्ति पर कार्यक्रम का आयोजन

फिरोजपुर, 8 फरवरी, 2025: विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल मेंं मातृ शक्ति की महिमा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल डा. राजेश चंदेल ने बताया कि स्कूल में कार्यरत सभी टीचिंग व नॉन टीचिंग महिला स्टॉफ ने नारी की शक्ति पर प्रकाश डाला।

उन्होंने एक महिला के अनेक रूप है। नारी एक मां, पत्नी, बहन, बेटी सहित अनेको रिश्तो का रोल अदा करती है। उन्होंने कहा कि इस सृष्टि के आगे बढऩे में एक नारी का अहम रोल है और इनका सम्मान करना समय की बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि सभी को चाहिए कि वह नारी का सम्मान करे, क्योंंंकि नारी एक शक्ति है।

उन्होंने कहा कि यही दुर्गा है और यही युद्ध में चंडी का रूप धारण कर लेती है। प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में सबसे ज्यादा महिला स्टॉफ है।

इस अवसर पर सीनियर वीपी सीनियर सैकेंडरी निशू अग्रवाल, वीपी कैम्ब्रिज बिंदू गुप्ता, हैड एलिमैंट्री पूनम सूद, वीपी एनी शर्मा, डीजीएम एडमिन डा. सैलिन, शिखा सेतिया, सिमरण संधू, रजनी वृद्धि, रोजलीना सहित अन्य उपस्थित थे।


Share this News
विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में दास एंड ब्राऊन में मातृ शक्ति पर कार्यक्रम का आयोजन

DCM Group of Schools becomes India’s first

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *