#Politics

इनटैक द्वारा पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन

Share this News

इनटैक द्वारा पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन

फिरोजपुर, 18 अप्रैल, 2025: विद्यार्थियो को ऐतिहासिक, सांस्कृति व पर्यटक स्थलो से परिचित करवाने के उद्देश्य से द इंडिया नैशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चर हैरिटेज  -इनटैक- द्वारा पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलो के सैंकड़ो विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया। डीसी मॉडल सीनियर सैकेेंडरी स्कूल के मॉनेक शॉ हॉल में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने जिले व देश के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलो के चित्रो को कैनवेस पर बिखेरा।

को-कनवीनर विक्रमादित्या शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल, डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल सहित डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियो ने हिस्सा लिया था।

प्रिंसिपल याचना चावला ने विद्यार्थियो को हैरिटेज दिवस के बारे में बताया और कहा कि भारत देश विरासत से परिपूर्ण देश है और यहां का इतिहास काफी प्राचीन है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियो को अपने शहर, देश की विरासत के बारे में ज्ञान होना समय की बड़ी मांग है। उन्होंने कहा कि इंटैक द्वारा जो प्रतियोगिता करवाई जा रही है, वह सराहनीय है।


Share this News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *