#Politics

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन, के वनस्पति विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर करवाई पोस्टक मेकिंग प्रतियोगिता

Share this News

देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन, फिरोजपुर के वनस्पति विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के अवसर पर करवाई पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

फिरोजपुर, 22-3-2025: देव समाज कॉलेज फॉर वुमेन, फिरोजपुर के चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों की छत्रछाया और कॉलेज प्राचार्या डॉ0 संगीता के उचित मार्गदर्शन में कालेज निरंतर प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है। इसी श्रृंखला के अंतर्गत स्नातकोत्तर वनस्पति विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। लगभग 35 प्रतिभागियों ने पोस्टर के माध्यम से जल संरक्षण पर संदेश व्यक्त किए। डॉ0 वंदना गुप्ता, प्रमुख, ग्रह विज्ञान विभाग व मैडम पलविन्द्र कौर, डीन सांस्कृतिक मामले ने जज की भूमिका निभाई। छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग के माध्यम से सुन्दर कला-कृतियों का प्रदर्शन दिया।

जिसमें छात्रा गुरजीत कौर, गुरजोत कौर, सुखमनप्रीत कौर व पायल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ स्थान हासिल किया। छात्राओ को पोस्टर मेकिंग में शानदार प्रदर्शन के कारण डॉ0 संगीता, प्राचार्या एवं विभाग के सभी शिक्षकों ने मिलकर सम्मानित किया गया। इस गतिविधि में भागीदारों को प्रमाण पत्र भी बांटे गए।
इस अवसर पर डॉ0 संगीता, प्राचार्या ने प्रोग्राम के सफल आयोजन पर डॉ0 मनीष कुमार, प्रमुख व सहायक प्रोफेसर डॉ0 गीताजलि, डॉ0 मनिंदर कौर व मैडम अपराजिता को बधाई दी। कॉलेज चेयरमैन श्रीमान निर्मल सिंह ढिल्लों ने अपनी शुभकामनाएं दी।


Share this News

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *